Jobs
oi-Mrinal Sinha
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (AP EAMCET) के परिणाम आज जारी किए जाने थे। खबर थी कि दोपहर 12 बजे तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब ताजा जानकारी के अनुसार ये परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इन परिणामों की घोषणा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), काकीनाडा की तरफ से की जानी है। इस परीक्षा को दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
ये परीक्षा 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) की ओर से EAMCET परीक्षा जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, काकीनाडा इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर और मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
नतीजे आने पर ऐसे करें चेक-
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं।
-इसके बारे AP EAMCET 2019 पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर समेत मांगी गई जानकारियां वहां भरें।
-इसे सब्मिट करने पर नतीजे आपके सामने होंगे।
-आगे के लिए इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें- जानिए आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!

0 Comments