iit gold medalist rahul adhikari: IIT गोल्‍ड मेडलिस्‍ट को...

राहुल अधिकारीराहुल अधिकारी
इंटरनैशनल चेंजमेकर ओलंपियाड के फाउडंर और आईआईटी गोल्‍ड मेडलिस्‍ट राहुल अधिकारी को प्रतिष्‍ठित कर्मवीर चक्र अवॉर्ड और REX कर्मवीर ग्‍लोबल फेलोशिप से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में हुए REX कॉन्‍क्‍लेव में 27 नवंबर को हुआ।

इन लोगों को मिल चुका है यह अवॉर्ड

राहुल को यह सम्‍मान एजुकेशन सेक्‍टर में दिए गए योगदान के लिए उन्‍हें मिला है। इससे पहले यह अवॉर्ड डॉ. वर्गीज कुरियन (फादर ऑफ वाइट रेवलूशन), ऐक्‍टर अनुपम खेर को सोशल वर्क और एजुकेशन चेंज चैंपियन के लिए मार्क पार्किंसन को दिया जा चुका है।

अवॉर्ड के बारे में

कर्मवीर चक्र अवॉर्ड एक नैशनल पीपल्‍स अवॉर्ड है जिसे इंटरनैशनल कन्‍फेडरेशन ऑफ एनजीओ (iCONGO) ने यूनाइटेड नेशन्‍स के साथ मिलकर स्‍थापित किया है। यह दुनियाभर के उन लोगों को दिया जाता है जो समाज में परिवर्तन की लहर शुरू करने का अथक साहस दिखाते हैं। यह अवॉर्ड डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम को समर्पित है जो भारत के 11वें राष्‍ट्रपति थे।

पुरस्‍कार हासिल करना सम्‍मान की बात

बता दें, राहुल को यह पुरस्कार एजुकेशन सेक्‍टर में उनके इनोवेटिव कामों के लिए मिला है जो स्कूलों में बच्चों को चेंजमेकर्स के रूप में विकसित करने में मदद करते हैं। अवॉर्ड मिलने के बाद राहुल ने कहा, 'इस पुरस्‍कार को हासिल करना सम्‍मान की बात है। यह जानकर खुशी होती है कि दूसरे लोग हमारे काम को और स्‍कूलों में जिस तरह का प्रभाव हमने बच्‍चों के लिए बनाया है, उसे पहचान रहे हैं। अभी भी लंबा सफर तय करना है।'



Post a Comment

0 Comments