एसबीआई क्लर्क पदों के लिए आवेदन की अंतिम...

SBI Clerk 2019 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 3 मई 2019 है। आवेदक एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं....

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

SBI Clerk Exam 2019: State Bank Of India में क्लर्क पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 3 मई 2019 यानी शुक्रवार है। SBI Clerk पदों के लिए आवेदन एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर करके कर सकते हैं।


SBI ने Junior Associate (Customer Support & Sales) के नाम से पदों पर भर्ती निकाली है। यह क्लेरिकल ग्रेड की भर्ती है। इसके साथ ही बैंक ने इन पदों के लिए होने वाले एग्जाम की संभावित समय का खुलासा भी कर दिया है। SBI Clerk 2019 पदों के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन जून 2019 और मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2019 को किया जाएगा। जो आवेदक इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी भी अपडेट के लिए निश्चित अंतराल पर बैंक की वेबसाइट चेक करते रहें।

SBI Clerk Notification 2019 को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है। कुल 8904 पदों के लिए यह आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

आयु सीमा

आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2019 को 20 वर्ष से ज्यादा और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसका मतलब आवेदक का जन्म 2 अप्रैल 1991 और 1 अप्रैल 1999 के बीच होना चाहिए। इसमें दोनो तारीख शामिल है।

SBI Clerk 2019 Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें

SBI Clerk 2019 Application Form ऑनलाइन भरने के लिए यहां क्लिक करें

 

पाइए जॉब Junction समाचार(Jobs Junction News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Jobs Junction
News
 से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title sbi clerk 2019 registration last date for 8904 poats check here for how to apply

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)



Post a Comment

0 Comments