Bihar Up School Reopen News These States Reopen Schools, Follow These Rules - School Reopening:...


School Reopen in Bihar UP News Hindi: एक ओर जहां देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में सरकारें बच्चों के स्कूल फिर से खोल दिए हैं। जहां गुजरात और कर्नाटक में हाल ही में स्कूल दोबारा शुरू हुए हैं। वहीं, इस क्रम में अब उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम और तेलंगाना के नाम भी आ गए हैं।  

हाल ही में कई और राज्य सरकारों ने भी अपने यहां छठवीं से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है। बता दें कि देशभर में पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से लागू किए लॉकडाउन के कारण स्कूल समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। तकरीबन सालभर से बंद शिक्षण संस्थानों को अब धारे-धीरे चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। 01 मार्च, 2021 से पांच और राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं। यहां स्कूल दोबारा खोले जाने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा। इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और मिजोरम आदि शामिल हैं। स्कूल संचालकों को भी कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्त पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अपनी लिखित सहमति देनी होगी। वहीं, अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को स्कूल भेजना अनिवार्य नहीं है। अगर अभिभावक बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं।  

 





Post a Comment

0 Comments