पदों की जानकारी
इंडियन आर्मी के 131वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) के लिए कुल 40 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। चयनित उम्मीदवार को जुलाई 2020 में शुरू होने वाले इस कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोबेशन पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा।
इंडियन बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के 115 पदों पर निकली वैकेंसी
आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास इंजीनियरिंग डिग्री है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स के फाइनल इयर में हैं, वे भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनके पास जुलाई 2020 में अपने आखिरी साल का रिजल्ट दिखाना होगा।
आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
सैलरी- इन पदों पर चयन के बाद 56,100 से 1,77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा, सैन्य सेवा वेतन15,500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही जोखिम भत्ता, हार्डशिप मैट्रिक्स और डीए दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर वैकेंसी के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinidanarmy पर जाकर होम पेज पर 'apply' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर officer selection eligibility पर क्लिक कर फॉर्म भर दें। इसके बाद अपना फॉर्म सब्मिट कर दें।

0 Comments