
भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज़ बजट की जानकारी के साथ-साथ परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों को शामिल किया गया है जो UPSC, IAS, SSC, Indian Railways सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान में कितने साल से अधिक आयु वाले लोगों को अब ITR नहीं भरना होगा?
a. 65 साल से अधिक आयु वाले लोग
b. 75 साल से अधिक आयु वाले लोग
c. 68 साल से अधिक आयु वाले लोग
d. 72 साल से अधिक आयु वाले लोग
2. केंद्रीय बजट 2021-22 में डबल टैक्स सिस्टम से किन लोगों को छूट दी जा रही है?
a. भारत के छोटे व्यापारी
b. भारत के बड़े उद्योगपति
c. अप्रवासी भारतीय (NRI)
d. भारत के सामान्य आय कर दाता
3. भारत का केंद्रीय बजट 2021-22 संसद सत्र किस तारीख तक चलेगा?
a. 08 अप्रैल तक
b. 25 मार्च तक
c. 28 मार्च तक
d. 28 फरवरी तक
4. भारत का केंद्रीय बजट 2021-22 पहली बार किस रुप में पेश किया गया?
a. बजट की हार्ड कॉपी
b. बजट ब्रोशर
c. बजट की सॉफ्ट कॉपी
d. इनमें से कोई नहीं
5. भारत की वित्त मंत्री ने इस साल के आम बजट के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
a. केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप
b. भारत बजट ऐप
c. इंडिया बजट ऐप 2021
d. आम बजट 2021-22
6. भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए लॉन्च किये गये ऐप में वित्त विधेयक सहित कुल कितने केंद्रीय बजट दस्तावेजों को शामिल किया गया है?
a. 20 केंद्रीय बजट दस्तावेज
b. 08 केंद्रीय बजट दस्तावेज
c. 18 केंद्रीय बजट दस्तावेज
d. 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज
7. केंद्रीय बजट 2021-22 में इनमें से कौन-सी 2 चीज़ें महंगी हुई हैं?
a. लोहा और स्टील
b. चमड़ा और नाइलॉन के कपड़े
c. रत्न और जूते
d. नाइलॉन और पॉलिस्टर
8. केंद्रीय बजट 2021-22 में इनमें से कौन-सी 2 चीज़ें सस्ती हुई हैं?
a. लोहा और स्टील
b. मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज
c. रत्न और जूते
d. ऑटो पार्ट्स और इम्पोर्टेड कपड़े
9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में भारत में कहां यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है?
a. लेह
b. गोवा
c. अंदमान और निकोबार
d. इनमें से कोई नहीं
10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए कितनी धन राशि प्रदान की है?
a. 64180 करोड़ रुपये
b. 62480 करोड़ रुपये
c. 68180 करोड़ रुपये
d. 64265 करोड़ रुपये
उत्तर -
- 75 साल से अधिक आयु वाले लोग
आम बजट को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता आय कर दाताओं के बीच रहती है. हर साल की तरह वे इस साल भी इनकम टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं. इसलिए, भारत का केंद्रीय बजट 2021-11 संसद में पेश करते समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए आय कर रिटर्न (ITR) के बारे में यह स्पेशल ऐलान किया है कि, अब 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को टैक्स जमा करवाने में इस वर्ष से राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अपना ITR नहीं भरना होगा.
- अप्रवासी भारतीय (NRI)
भारत सरकार का केंद्रीय बजट 2021-22 संसद के पटल पर रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया कि, अप्रवासी भारतियों (NRIs) को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है. दरअसल, अप्रवासी भारतियों को भारत में अर्जित की गई अपनी आय पर भारत में कर चुकाना होता है और इसके साथ ही ये अप्रवासी भारतीय जिस देश में रहते हैं, उस देश को भी इन अप्रवासी भारतियों को अपनीउसी अर्जित आय पर कर चुकाना होता है. अब ये अप्रवासी भारतीय डबल टैक्स अवॉयडेंस एग्रीगेमेंट (DTAA) के मुताबिक डबल टैक्स चुकाने से बच सकते हैं.
- 08 अप्रैल तक
भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए इस साल संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो गया है और यह सत्र 8 अप्रैल, 2021 तक चलेगा. इस बजट सत्र के दो चरण होंगे. केंद्रीय बजट 2021-22 का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू हो गया है जोकि 15 फरवरी तक चलेगा जबकि इसका दूसरा चरण 08 मार्च से शुरू होकर 08 अप्रैल तक चलेगा. 16 फरवरी से 7 मार्च, 2021 तक संसद के बजट सत्र का ब्रेक रहेगा. पिछले साल भी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका था.
- बजट की सॉफ्ट कॉपी
भारत में कोरोना महामारी के कारण इस बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2021-22) के पेपर प्रिंट नहीं किये गये हैं और यह बजट पूरी तरह पेपरलेस है. आजादी के बाद यह पहला मौका है जब आम बजट के पेपर प्रिंट नहीं किये गये हैं. मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद के समक्ष केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के संसद भवन में सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश किया है. अभी तक सांसदों और मीडिया के लिए बजट की हार्ड कॉपी छापी (पेपर प्रिंटिंग) जाती थी. लेकिन पहली बार यह आम बजट पूरी तरह पेपरलेस है और इस बार सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी दी गई है.
- केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी हितधारकों को केंद्रीय बजट की जानकारी आसान और त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया. इस ऐप पर भारत के सभी संसद सदस्यों और आम जनता को बजट से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी. यह ऐप वार्षिक वित्तीय विवरण (AFS), अनुदान की मांग (DG) और वित्त विधेयक आदि सहित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को देखने की सुविधा प्रदान करता है. भारत सरकार के इस ऐप को आप गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 की जानकारी आसानी से और तुरंत प्रदान करने के लिए 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया है. इस ऐप पर भारत के सभी लोगों को इस साल के बजट से संबंधित पूरी जानकारी बड़ी आसानी से मिलेगी. यह ऐप वित्त विधेयक आदि सहित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को देखने की सुविधा प्रदान करता है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार इस ऐप में आपको बजट 2021-22 में वित्त मंत्री का बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग, फाइनेंस बिल और बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी मिलेगी.
- रत्न और जूते
केंद्रीय बजट 2021-22 में इस साल निम्नलिखित वस्तुओं के दाम बढ़े हैं - विदेशी चमड़ा, सोलर इनवर्टर, विदेशी मोबाइल और चार्जर, मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज की भी कीमतों में इजाफा हुआ है, मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स पर छूट कम हुई है, रत्न और जूते भी महंगे हुए हैं. इसी तरह, इस साल के बजट में आयातित ऑटो पार्ट, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इम्पोर्टेड कपड़े भी महंगे हो गये हैं.
- लोहा और स्टील
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है. हर साल की तरह इस साल भी भारत के आम बजट में हमारे रोज़मर्रा के जीवन की कुछ चीज़ें महंगी और कुछ चीज़ें सस्ती हुई हैं. आपको बता दें कि, इस साल के बजट में सोना और तांबे का सामान सस्ता हुआ है, लोहा और स्टील सस्ता भी सस्ता हो गया है, चमड़े के उत्पाद, नाइलॉन और पेंट, नाइलॉन के कपड़े, ड्राई क्लीनिंग सहित पॉलिस्टर के कपड़े भी सस्ते हुए हैं.
- लेह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट 2021-22 में लद्दाख के लेह क्षेत्र में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है. लद्दाख में रहने वाले सभी छात्रों को आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए भारत सरकार ने यह यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया है. इससे पहले लद्दाख क्योंकि भारत के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था इसलिए वहां अपनी विशेष यूनिवर्सिटी नहीं थी.
- 64180 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है. वित्त मंत्री ने आम बजट 2021-22 पेश करते हुए यह भी बताया है कि, पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई जिससे 80 करोड़ गरीबों को फायदा मिला है. उन्होंने आगे यह कहा कि, मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत कई नई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया है ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके और देश के सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सकें.
0 Comments