JEE main: JEE Main and NEET: परीक्षा के लिए कर सकते हैं...

NEET-JEE Main 2020 travel free for exams: इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) मंगलवार, 1 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है। वहीं, मेडिकल यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा नीट 2020 (NEET 2020) का आयोजन 13 सितंबर को किया जाने वाला है। इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है। आप इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं।

हालांकि ये सुविधा मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों को दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे मध्यप्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त यात्रा का सुविधा मिलेगी।

कैसे ले सकते हैं सुविधा
परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को मुफ्त यात्रा की पूरी व्यवस्था राज्य के प्रखंड या जिला मुख्यालयों से परीक्षा केंद्रों तक की जाएगी। यह व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें : NEET-JEE Main: किन सुरक्षाओं के बीच ली जाएंगी परीक्षाएं, पूरी डीटेल

जो स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 31 अगस्त 2020 तक 181 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर mapit.gov.in/covid-19 वेबसाइट पर जाकर इस सुविधा के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

अन्य राज्य भी कर रहे मदद
मध्यप्रदेश से पहले ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने भी अपने अधिकारियों व पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वे इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स की मदद करें।



Post a Comment

0 Comments