गांधी जयंती पर CBSE ने लॉन्च ये खास कोर्स,...


नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विशेष कोर्स लॉन्च किया है। गांधीजी की अहिंसा की विचारधारा के आधार पर यह कोर्स तैयार किया गया है। इस एक ऑरिएंटेशन कोर्स है जिसका नाम है 'नॉन-वॉयलेंट कम्युनिकेशन'। सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया कि यह कोर्स गांधी स्मृति दर्शन समिति के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।

इस नए कोर्स की खास बात यह है कि स्टूडेंट्स व टीचर्स से लेकर, प्रिंसिपल्स और पैरेंट्स तक यह कोर्स कर सकते हैं। हालांकि स्टूडेंट्स, टीचर्स, प्रिंसिपल्स और पैरेंट्स सीबीएससी स्कूलों के ही होने चाहिए। इस कोर्स के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस/कोर्स फीस नहीं देनी होगी। जो भी इस कोर्स के इच्छुक हैं उन्हें कोर्स में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को कोर्स मेटीरियल्स और एक्सरसाइज के लिंक्स उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 10 अक्टूबर 2020 के बाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन मोड पर कुछ वेबिनार्स भी कराए जाएंगे। इन वेबिनार्स के लिंक्स भी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सीबीएसई द्वारा भेजे जाएंगे। हालांकि वेबिनार में हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं होगा।



Post a Comment

0 Comments