एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 12 May 2020 10:38 AM IST
ख़बर सुनें
देश में लॉकडाउन के दौर में अनेकों राज्य छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कक्षाओं को अगली कक्षा के लिए पदोन्नत कर रहे हैं। वहीं कुछ जगह परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल सरकार का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार में कक्षा 11वीं के छात्र बिना परीक्षा दिए अगली उच्च कक्षा में पदोन्नत होंगे। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने सभी प्रमुख संस्थानों को आधिकारिक शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 11वीं से 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कक्षा 11वीं और कॉलेज के छात्रों को क्रमशः अगली कक्षा और सेमेस्टर में पदोन्नत किया जाएगा। बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। उम्मीद है कि जल्दी ही परिणाम जारी होंगे।
राज्य सरकार ने 10 जून, 2020 तक आभासी कक्षाओं को भी बढ़ा दिया है। पहले कक्षाएं केवल सात दिनों के लिए निर्धारित की जाती थीं। राज्य के शिक्षा मंत्री के अनुसार, आभासी कक्षाएं इस लॉकडाउन अवधि के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को लैसन (Leason) लेने में मदद करेंगी।

0 Comments