पदों का विवरण
कुल पद- 191
सिविल इंजीनियरिंग- 50 पद
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग- 47
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग- 24
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 17
एयरोनॉटिकल/बैलिस्टिक- 12
इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम/टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- 25
इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 8
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 3
आर्केटेक्चर/बिल्डिंग कांस्ट, टेक इंजीनियरिंग- 3
रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए एसएससीडब्ल्यू (नॉन टेक) और एसएससीडब्ल्यू (टेक) में 1-1 पद
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी (टेक) के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
एसएससीडब्ल्यू (नॉन टेक) - किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन
एसएससीडब्ल्यू (टेक) - इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बी.ई /बी.टेक
आयु सीमा-
एसएससी (टेक) - पुरुष और महिला - 20 से 27 वर्ष
रक्षा कर्मियों की विधवाएँ - 35 वर्ष अधिकतम
नोएडा मेट्रो रेल में नौकरी का मौका, विभिन्न पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन-
योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग स्नातक और रक्षा कर्मिकों की विधवाएं 22 अगस्त 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट अपने पास भी रख लें। इसकी आगानी चयन प्रक्रिया में जरूरत होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाने और आवेदन करने के लिए क्लिक करें

0 Comments