UPSC CSE Prelims 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे दिया जा रहा है।
होम पेज पर व्हॉट्स न्यू सेक्शन में ई-एडमिट कार्ड सिविल सर्विसेस (प्रीलिम्स) एग्जाम 2020 लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 2020 के सामने क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां भी यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 के सामने दिए लिंक पर क्लिक करें। ई-एडमिट कार्ड इंस्ट्रक्शन पीडीएफ खुलेगा। इसमें सबसे अंत में दिए प्रिंट टैब पर क्लिक करें।
एक और नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर, जिससे भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, उस विकल्प को चुनें। आईडी या नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।
कब होगी परीक्षा
कोविड-19 (Covid-19) के कारण यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का शेड्यूल भी बदल दिया था। नए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा देशभर में 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड भी परीक्षा के दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस बीच अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट-आउट, ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपना ई-एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा। क्योंकि इसकी जरूरत परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा और उसके बाद भी पड़ेगी।
डायरेक्ट लिंक से UPSC CSE Prelims admit card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
UPSC की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

0 Comments