Rajasthan News Govt Jobs In Scools 2191 Vacancies Declared By Cm Ashok Gehlot - राजस्थान...


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत







पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें





राजस्थान सरकार ने 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1,290 अस्थायी पदों के सृजन के लिए घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पदों के लिए मंजूरी दी है।

प्रधानाचार्यस्कूल शिक्षाअध्यापक के लिए 1,290 नए पद

नवसृजित अस्थायी पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 लेक्चरर स्कूल शिक्षा व 258 पद अध्यापकों (एल-10) के हैं। जिन नवक्रमोन्नत विद्यालयों में नामांकन शून्य अथवा न्यून है उनमें नामांकन वृद्धि के प्रभावी प्रयास किये जाने हैं।

845 व नवक्रमोन्नत, 26 पद, 30 नये अशैक्षणिक पद कुल 901 पद

इस तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नवक्रमोन्नत 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 व नवक्रमोन्नत अन्य दो विद्यालयों में 26 पद यानी कुल 871 अस्थाई पदों का सृजन करने के लिए मंजूरी दी है। वहीं श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में 30 नये अशैक्षिणक पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

 ये भी पढ़ें- World Tourism Day 2020: जानिए 27 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस?

तकनीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों के लिए प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना वायरस महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सेवाएं दे रहे एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके-ईएमआरआई के तकनीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की भी घोषणा की है। इसका लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस कंपनी द्वारा संचालित 108, 104 व बेस एम्बुलेंस पर कार्यरत 1,435 तकनीशियनों तथा 2,806 एम्बुलेंस चालकों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 10,000 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू



शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 

सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 





राजस्थान सरकार ने 258 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1,290 अस्थायी पदों के सृजन के लिए घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पदों के लिए मंजूरी दी है।





प्रधानाचार्यस्कूल शिक्षाअध्यापक के लिए 1,290 नए पद



नवसृजित अस्थायी पदों में 258 प्रधानाचार्य, 774 लेक्चरर स्कूल शिक्षा व 258 पद अध्यापकों (एल-10) के हैं। जिन नवक्रमोन्नत विद्यालयों में नामांकन शून्य अथवा न्यून है उनमें नामांकन वृद्धि के प्रभावी प्रयास किये जाने हैं।






845 व नवक्रमोन्नत, 26 पद, 30 नये अशैक्षणिक पद कुल 901 पद

इस तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नवक्रमोन्नत 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 व नवक्रमोन्नत अन्य दो विद्यालयों में 26 पद यानी कुल 871 अस्थाई पदों का सृजन करने के लिए मंजूरी दी है। वहीं श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में 30 नये अशैक्षिणक पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

 ये भी पढ़ें- World Tourism Day 2020: जानिए 27 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस?

तकनीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों के लिए प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना वायरस महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सेवाएं दे रहे एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके-ईएमआरआई के तकनीशियन तथा एम्बुलेंस चालकों को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की भी घोषणा की है। इसका लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस कंपनी द्वारा संचालित 108, 104 व बेस एम्बुलेंस पर कार्यरत 1,435 तकनीशियनों तथा 2,806 एम्बुलेंस चालकों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 10,000 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू



शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 

सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 









Post a Comment

0 Comments