एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 28 Aug 2020 08:07 PM IST
ख़बर सुनें
CLAT 2020 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की तारीख फिर से टाल दी गई है। परीक्षा अब 28 सितंबर को होगी। इससे पहले परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित होने वाली थी। स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कोरोना महामारी को देखते हुए क्लैट परीक्षा को पहले भी स्थगित किया जा चुका है। CLAT के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंंगे। उम्मीदवार क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लैट परीक्षा में उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलता है जिसमें उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने होते हैं। कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है और स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) लॉ पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
कोरोना महामारी को देखते हुए क्लैट परीक्षा को पहले भी स्थगित किया जा चुका है। CLAT के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंंगे। उम्मीदवार क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लैट परीक्षा में उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलता है जिसमें उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने होते हैं। कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है और स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) लॉ पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
0 Comments