पदों की जानकारी
पद का नाम- कांस्टेबल (ड्राइवर)
कुल पद- 98 पद
आयु सीमा- इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
चयन- इन पदों पर चयन कई प्रक्रियाओं में होगा। पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद शारीरिक क्षमता का टेस्ट होगा। इसके साथ ही ड्राइविंग टेस्ट भी उम्मीदवार को देना होगा।
आवेदन का तरीका
उम्मीदवार को आवेदन के लिए सबसे पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें। फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सब्मिट कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास भी रख लें।
एअर इंडिया में असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
0 Comments