all india youth scholarship entrance exam 2020: all india youth scholarship entrance examination (aiysee)...

1/5

AIYSEE 2020: 12वीं के छात्रों के लिए जबर्दस्त स्कॉलरशिप, जानें सबकुछ

AIYSEE 2020: 12वीं के छात्रों के लिए जबर्दस्त स्कॉलरशिप, जानें सबकुछ

वित्त मंत्रालय ने ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सफल छात्रों को चिकित्सा और इंजिनियरिंग की स्कॉलरशिप समेत अलग-अलग अवॉर्ड मिलेंगे। स्कॉलरशिप के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन करेगा। यह वित्त मंत्रालय अधिनियम 1994 के तहत भारत के केंद्रीय आबकारी विभाग में पंजीकृत एक संगठन है।

2/5

​कौन कर सकता है आवेदन?

​कौन कर सकता है आवेदन?

साल 2014 से 2020 के बीच जिसने या तो 12वीं क्लास पास कर रखी हो या फिर परीक्षा देने वाले हों।

3/5

​क्या मिलेगा?

​क्या मिलेगा?

स्कॉलरशिप परीक्षा में 90 फीसदी या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले इंजिनियरिंग के छात्रों को चार साल और मेडिकल के छात्रों को 5 साल स्कॉलरशिप मिलेगी. * 86 से 89 फीसदी नंबर लाने वालों इंजिनियरिंग और मेडिकल के, दोनों छात्रों को 3 साल स्कॉलरशिप मिलेगी. * 81 से 85 फीसदी नंबर लाने वाले इंजिनियरिंग के छात्रों को 1.5 साल तक और मेडिकल के छात्रों को 2 सालों तक स्कॉलरशिप मिलेगी. * 76 से 80 फीसदी लाने इंजिनियरिंग के छात्रों को 1 सेमेस्टर के लिए और मेडिकल के छात्रों को 1 साल के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. * 71 से 75 फीसदी नंबर वाले मेडिकल और इंजिनियरिंग, दोनों के छात्रों को 3 महीने तक 6,000-6,000 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी. * 55 से 70 फीसदी नंबर लाने वाले छात्रों को लैपटॉप/टैब/किंडल मिलेगा।

4/5

​ऐसे करें आवेदन

​ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशल वेबसाइट http://www.aiysee.com/index.php पर जाएं। 2. AIYSEE - 2020 Registration के लिंक पर क्लिक करें। 3. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Registration Start पर क्लिक करें। 4. सारी डीटेल्स भरने के बाद submit and proceed पर क्लिक करें। 5. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कहीं लिख लें। सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें। 6. Click Here to Login and Pay your Payment पर क्लिक करें। 7. सारी डीटेल्स चेक करने के बाद Pay Now पर क्लिक करें। 8. डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके 1,150 रुपये ऐप्लिकेशन फीस का भुगतान करें। 9. ऐप्लिकेशन को जमा कर दें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें

5/5

अहम तारीख

अहम तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख: 30 अक्टूबर 2019, ऑनलाइन/ऑफलाइन एग्जाम की तारीख: 20 अप्रैल 2020 से 28 मई 2020 के बीच, ऐडमिट कार्ड जारी होगा: अप्रैल/मई 2020, रिजल्ट जारी होगा: जुलाई-अगस्त 2020, स्कॉलरशिप बंटेगी: सितंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.aiysee.com/aiysee_manual.pdf



Post a Comment

0 Comments