Karnataka PUC 2nd year Result 2018, Karnataka PUC Result 2018 LIVE: घोषित हुआ KSEEB PUC II...




Karnataka PUC Result 2018 LIVE: Kseeb.kar.nic.in पर देखें KSEEB PUC II Class 12th का रिजल्ट
Karnataka PUC 2nd year Result 2018






Karnataka PUC 2nd year Result 2018: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (kseeb.kar.nic.in) 30 अप्रैल सोमवार को Karnataka Board PUC Result 2018 जारी करेगा. Karnataka PUC Class 12th (Pre University Certification Examination II) के रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in or karresults.nic.in पर जारी होंगे.




Karnataka PUC 2nd year Result 2018: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (kseeb.kar.nic.in) 30 अप्रैल सोमवार को Karnataka Board PUC 2nd year Result 2018 जारी हो गए. Karnataka PUC II Class 12th के रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुए. स्टूडेंट्स कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स results.nic.in, examresults.net पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें Karnataka PUC II (Pre University Certification Examination II) results 2018 or Karnataka Board 12th Class Result 2018



1) सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं.

2) Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2018 या Karnataka PUC Pre University Certification 3) Examination Class 12 results 2018 के लिंक पर क्लिक करें.4) अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें. सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5) KSEEB Karnataka PUC 2nd year results 2018 or Karnataka Board 12th Class Result 2018 को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें.

स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. KAR12<स्पेस> रोलनंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.

बता दें डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन PUE प्री यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन (क्लास 11 और क्लास 12 एग्जाम) को आयोजित करवाता है. हर साल करीब 7 लाख स्टूडेंट्स कर्नाटक पीयूसी एग्जाम में शामिल होते हैं. इस साल Karnataka PUC exam 1 मार्च से 17 मार्च के बीच आयोजित करवाए गए थे. इस साल 6,90,150 स्टूडेंट्स Pre University 2nd year Certification Examination 2018 के लिए पंजीकरण करवाया था.

यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट 

Web Title: Check Karnataka PUC Result 2018: Karnataka Board Will Declare PUC II Class 12 Result 2018 Today kseeb.kar.nic.in


ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानी, वरना बढ़ सकती है परेशानी
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं? ये तरीके होंगे मददगार जान लीजिए

 




News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Board Results से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.






First published: April 30, 2018, 9:51 AM IST


















Post a Comment

0 Comments