
जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपने रिजल्ट एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था। 6 सितंबर को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था। 2016 में इस परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया था। एग्जाम के 20 दिन बाद आंसर की रिलीज कर दी गई थी।
जिन आवेदकों को पहले पेपर में सफलता मिलेगी। उन्हें टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सफल आवेदकों को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी। एसएससी एमटीएस की ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को होगा।

 
0 Comments