(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/7Insectivorous या Carnivorous है इनका नाम

जी हां दुनिया में ऐसे प्लांट्स मौजूद हैं जो मांसाहारी हैं। इन प्लांट्स को Carnivorous या Insectivorous प्लांट्स भी कहा जाता है।
3/7कीड़े-मकोड़े बनते हैं शिकार

जैसा की नाम से ही साफ है कि यह प्लांट इंसेक्ट्स को अपना शिकार बनाता है।
4/7इसलिए करते हैं शिकार

ऐसे पौधे आमतौर पर पतली मिट्टी में उगते हैं जिसमें खासतौर पर नाइट्रोजन की मात्रा कम होती है। इसके साथ ही पोषक तत्वों का अभाव होता है।
5/7कीड़ों के कारण रहते हैं जिंदा

पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए ये पौधे इंसेक्ट्स को जकड़ लेते हैं और उनके शरीर से नूट्रीअन्ट्स सोख लेते हैं। यह पौधों को जिंदा रखने में मदद करता है।
6/7कई प्रकार के हैं ये शिकारी पौधे

इन पौधों के भी अलग-अलग प्रकार होते है, जो शिकार के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ पौधे इंसेक्ट दबा लेते हैं तो कुछ में चिपचिपा पदार्थ होता है जिससे इंसेक्ट चिपक जाता है और अंत में मर जाता है।
7/7इंसान खाने वाला पेड़

यूं तो ये पौधे सिर्फ कीड़े-मकोड़े खाते हैं, लेकिन इतिहास में एक ऐसे पेड़े के बारे में भी जानकारी है जो इंसान को खा जाता था। हालांकि, इस दावे में कितनी सच्चाई है इसकी आजतक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस तरह के पेड़ों का कई मूवीज और फिक्शनल नॉवल्स में भी जिक्र मिलता है। (सभी फोटो साभार: getty)
0 Comments