नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर कौन कर सकता है आवेदन?
1. जिन छात्रों को 2019 के एग्जाम में फेल घोषित किया गया है।2. जिन छात्रों की जुलाई 2019 में आयोजित परीक्षा में भी कंपार्टमेंट आई है।
3. जिन छात्रों की 2019 की मुख्य परीक्षा में कंपार्टमेंट आई और जुलाई-2019 की कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं दी।
4. 2019 में पास हो चुके छात्र जो एक या ज्यादा विषय में अपने परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहते हैं।
5. 2014 में या उसके बाद पास हुए छात्र जो एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं।
इन छात्रों को 2020 में फरवरी/मार्च/अप्रैल में आयोजित होने वाली सीबीएसई की मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा होना 26 अगस्त, 2019 को शुरू हुआ था। 2019 की परीक्षा जो छात्र दे चुके हैं, जब फॉर्म जमा करेंगे तो उनको डीटेल्स दिखेगी जबकि 2018 में या उससे पहले परीक्षा दे चुके छात्रों को ऑनलाइन ऐप्लिकेशन/पोर्टल में अपनी डीटेल्स डालनी होगी।
0 Comments