RPF Constable Group C PET Result 2019 Announced, Check Shortlisted Candidates List Here |Naukri

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) ने ग्रुप-सी पदों के लिए फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आरपीएफ के वेबसाइट www.cpanc.rpfonlinereg.org या नीचे दिए लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं.


रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ग्रुप-सी PET परिणाम


इससे पूर्व, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) ने 19 मार्च 2019 को कांस्टेबल (असिस्टेंट) के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एडमिट कार्ड जारी कर दिया था. उम्मीदवारों ने ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई और एफ में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया है. RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा में 60 प्रश्न थे. परीक्षण की समय अवधि 45 मिनट थी. उम्मीदवारों को सभी सवालों के जवाब देने थे और प्रत्येक उत्तर के लिए 1 मार्क निर्धारित था. हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी थी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. यह परीक्षा 10 वीं लेवल की थी.

जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पद के लिए आरपीएफ सीबीटी में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी और पीएमटी में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट देना होगा.


CBT, PET / PMT और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के माध्यम से कांस्टेबल असिस्टेंट के 798 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जैसे कांस्टेबल सहायक के तहत दर्जी, कोब्बलर, नाई, स्वीपर, वाशरमैन, वाटर कैरियर और माली आदि हैं. इन पदों के लिए आवेदन जनवरी 2019 के महीने में आमंत्रित किए गए थे


ग्रुप ए सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


ग्रुप बी सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


ग्रुप सी सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


ग्रुप ई सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


ग्रुप एफ सीबीटी परीक्षा के लिए आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक


लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन


Rojgar Samachar eBook


 




Post a Comment

0 Comments