IBPS Clerk Prelims Result 2019: जानें कब आएगा रिजल्ट, पढ़ें...

: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा का आयोजन 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित किया था। अब इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार है।

इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसका आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा के परिणाम की ऑफिशल तारीख की घोषणा आईबीपीएस ने नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते किसी भी समय रिजल्ट घोषित किया जा सकता है या इस वीकेंड भी रिजल्ट घोषित हो सकता है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में 12,075 क्लर्क के पदों को भरा जाएगा।

मुख्य परीक्षा से करीब 10 दिन पहले ऐडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्री परीक्षा के रिजल्ट और मुख्य एग्जाम के आयोजन के बीच में ही ऐडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में समय कम है इसलिए रिजल्ट किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आपको लगातार आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है। आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में होगा। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा। जिसे हल करने के लिए आवेदकों को 160 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें चार अलग-अलग सेक्शन होंगे। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments