Jobs
oi-Mrinal Sinha
नई दिल्ली। कोलकाता हाईकोर्ट ने अपने यहां अनुवाद अधिकारी के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। पदों पर नियुक्ति के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां डाक से आवेदन देने की आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है। यहां अलग अलग भाषाओं के अनुवाद अधिकारी के कुल 8 पद खाली हैं।

पद और जरूरी योग्यता:
हिन्दी/बांग्ला से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी/बांग्ला में अनुवाद, पद : 04 पद
योग्यता: उम्मीदवार को हिंदी, बांग्ला या अंग्रेजी में से किसी एक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अन्य दो भाषाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
हिन्दी/उर्दू से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी/उर्दू में अनुवाद : 02 पद
योग्यता: इन पदों पर नियुक्ति के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने हिन्दी विषय में बैचलर डिग्री ली हो। साथ ही उर्दू और अंग्रेजी की अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
बांग्ला और ओलछिकी / संथाली से अंग्रेजी में अनुवाद : 01 पद
योग्यता: यहां आवेदन के लिए उम्मीदवार तो ओलछिकी या संथाली में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और बांग्ला की अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
बांग्ला/नेपाली से अंग्रेजी और अंग्रेजी से बांग्ला/नेपाली में अनुवाद, पद : 01
योग्यता: आवेदक को नेपाली में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और बांग्ला की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन:
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.calcuttahighcourt.gov.in पर लॉग इन करना होगा। यहां होम पेज पर नोटिफिकेशन का ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करें।
-इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। नई विंडो खुलेगी। यहां 22 मई 2019 की तारीख से रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ इंटरप्रेटिंग ऑफिसर के नाम से लिंक है। इ्से खोलकर पहले विज्ञापन को पढ़ लें।
- बता दें कि उम्मीदवार को आवेदन ए 4 शीट पर लिखकर या टाइप करके भेजना है। इसमें शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से लिखें।
-सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और बैंक चालान की मूल कॉपी लगानी है।
-आवेदन के साथ एक सादा लिफाफा देना है जिसपर 42 रुपये का टिकट चिपका हो। इसे रजिस्ट्रार, ओरिजनल साइड, कलकत्ता हाईकोर्ट, पश्चिम बंगाल के पते पर डाक से भेजें।
कैसा होगा वेतन:
चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 15,600-42,000 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये) होगा। बता दें कि चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर नौकरी, जल्द करें आवेदन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!
0 Comments