(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/5ज्यादा क्वॉलिफिकेशन की वजह से होते हैं रिजेक्ट

अगर जॉब के लिए क्वॉलिफिकेशन पूरी न हो तो आपका परेशान होना लाजमी है। लेकिन कई बार ज्यादा क्वॉलिफिकेशन होने के कारण भी आप एचआर की आंखों में खटकने लगते हैं।
3/5यह रही वजह

दरअसल, एचआर मैनेजर के लिए किसी एंपलॉई को रीप्लेस करना काफी कठिन होता है। माना जाता है कि इस काम में एंपलॉई की सैलरी का 130 फीसदी खर्च करना पड़ता है। इसलिए एचआर ऐसे लोगों को लेने से बचते हैं जो जल्द ही नौकरी छोड़ने के फिराक में हो। वे ऐसे एंपलॉई को रखना चाहते हैं जो टिककर काम करे।
4/5ज्यादा सैलरी

एचआर मैनेजर यह भी मानते हैं कि अगर उन्होंने ओवर क्वालिफाइड एंप्लॉई को रख लिया तो उन्हें ज्यादा सैलरी देनी पड़ेगी जबकि उनका काम कम क्वॉलिफिकेशन वाले एंप्लॉई से भी चल जाएगा।
5/5पूछें वजह

एंप्लॉयर की सारी चिंताएं लाजमी है लेकिन वह ये नहीं समझते कि अगर कोई इंटरव्यू देने आया है तो वह उनकी जॉब करना चाहता है। ऐसे में अगर एचआर आपको ओवरक्वॉलिफाइड कहके रिजेक्ट कर दे तो उनसे पूछें कि वे आपको क्यों रिजेक्ट कर रहे हैं।
0 Comments