RSOS 12th Class Result 2019 जारी हो गया है इस रिजल्ट को आप राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन मार्च-मई 2019 में किया गया था...
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

RSOS 12th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस परिणाम को आप Rajasthan State Open School की ऑफिशल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर कुछ समय बाद जाकर देख सकते हैं इस रिजल्ट को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया है। बता दें कि 2018 में बारहवीं ओपन नतीजों का ऐलान जून महीने में किया गया था।
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 34.82% छात्र पास हुए हैं यह पिछले साल की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत टॉपर रहे हैं इन्हें 87.2% अंक मिले हैं वहीं महिला वर्ग में वीनस बिश्नोई ने टॉपर हैं इन्हें 81.8% अंक मिले हैं। हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। कुल 39.63% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 30.18% लड़के पास हुए हैं।
राजस्ठान ओपन बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन मार्च-मई 2019 में किया था। ओपन बोर्ड साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर और फिर मार्च-मई में आयोजित की जाती है। छात्रों को पांच साल में 9 बार पेपर पास करने का मौका मिलता है। इससे पहले राजस्थान स्टेट बोर्ड सेकंडरी एजुकेशन बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है और अब दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा होनी है।
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 34.82% छात्र पास हुए हैं यह पिछले साल की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत टॉपर रहे हैं इन्हें 87.2% अंक मिले हैं वहीं महिला वर्ग में वीनस बिश्नोई ने टॉपर हैं इन्हें 81.8% अंक मिले हैं। हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। कुल 39.63% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 30.18% लड़के पास हुए हैं।

राजस्ठान ओपन बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन मार्च-मई 2019 में किया था। ओपन बोर्ड साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर और फिर मार्च-मई में आयोजित की जाती है। छात्रों को पांच साल में 9 बार पेपर पास करने का मौका मिलता है। इससे पहले राजस्थान स्टेट बोर्ड सेकंडरी एजुकेशन बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है और अब दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा होनी है।
बारहवीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब राजस्थान ओपन स्कूल जून के पहले सप्ताह में 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है इसके साथ ही आठवीं रेगुलर छात्रों के नतीजों की घोषणा भी जून के पहले सप्ताह में हो सकती है।
Web Title rajasthan sos 12th class result declared check direct link here
(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
0 Comments