Jobs
oi-Mrinal Sinha
नई दिल्ली। बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल कृषि तथा ग्रामीण सेवा में कार्यरत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट यानी नाबार्ड (NABARD) ने मैनेजर तथा असिस्टेंड मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। नाबार्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों पर आवेदन मंगाए हैं। दोनों पदों को जोड़कर कुल 87 वैकेंसी हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 मई तय की गई है। जबकि नियुक्ति के लिए परीक्षा 15 व 16 जून को आयोजित की जाएगी।

पदों की संख्या:
असिस्टेंड मैनेजर ग्रेड-ए (ग्रामीण विकास बैंक सेवा)- 79 पदप्रबंधक ग्रेड बी (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा) - 8 पद
शैक्षिक योग्यता:
दोनों ही पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक किया होना चाहिए।
भारतीय सेना में नौकरी का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन
आवेदन के लिए आयु सीमा:
असिस्टेंड मैनेजर ग्रेड-ए (ग्रामीण विकास बैंक सेवा) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं प्रबंधक ग्रेड बी (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा) के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
मैनेजर के पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये तथा सहायक मैनेजर पद के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
जानिए राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!

0 Comments