देशभर के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप के लिए आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने हेतु केवल एक दिन शेष है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा साल में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 2 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2021 और आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु 5 मार्च से 9 मार्च, 2021 का समय निर्धारित किया गया है। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी। ऐसे में अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आखिरी स्लाइड में जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर तुरंत आवेदन कर लें।

0 Comments