हाइलाइट्स:
- आईसीएआई की अपील पर यूजीसी ने लिया बड़ा निर्णय
- सीए स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी
- अब पीजी के समतुल्य होगी आपकी डिग्री
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की अपील पर यूजीसी ने यह निर्णय लिया है। संस्थान का कहना है कि इससे न केवल सीए कैंडिडेट्स को हायर स्टडीज में मदद मिलेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर पहुंच भी आसान होगी।
आईसीएआई के सीसीएम (ICAI CCM) धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट कर कहा कि यूजीसी ने सीए (CA), सीएस (CS) और आईसीडब्ल्यूए (ICWA) क्वालिफिकेशंस को पीजी डिग्री की मान्यता दी है। यह हमारे पेशे के लिए बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें : Delhi Govt Jobs: दिल्ली में पाएं सरकारी नौकरी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक सबके लिए मौके
आईसीएआई एक वैधानिक संस्था है जिसे एक्ट ऑफ पार्लियामेंट - द चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के तहत स्थापित किया गया था। वर्तमान में इस संस्था के साथ 3 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। कोई स्टूडेंट 12वीं पास करने के बाद आईसीएआई एंट्रेंस एग्जाम (ICAI Entrance Exam) के जरिए सीए फाउंडेशन (CA Foundation) कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
0 Comments