पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर यानी 6 मार्च से ही शुरू होगी। दरअसल, वर्तमान सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार के ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और 10वीं-12वीं के सर्टिफिकेट अपलोड करने की सुविधा नहीं है, इसलिए इसमें बदलाव कराया जा रहा है। इसकी जानकारी पीईबी को दी गई है, इसलिए शुक्रवार से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा के अनुसार भर्ती परीक्षा स्थगित नहीं की गई है। साॅफ्टवेयर में एक सप्ताह में सुधार कर लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
साथ ही सरकार आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दे सकती है। इस परीक्षा के लिए भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर संशोधन किया जा रहा है। हालांकि, अब आवेदन कब से जमा होंगे फिलहाल इसकी नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। वहीं, पूर्व में जमा हो चुके आवेदन संशोधित भर्ती में शामिल किए जाएंगे या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि राज्य में इस बार चार साल बाद पुलिस भर्ती हो रही है। इन चार साल में हजारों उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं। इस संबंध में कई उम्मीदवारों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर अधिकतम आयुसीमा 33 से बढ़ाकर 37 वर्ष करने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार इसके बाद गृह विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया जा रहा है। इसके कारण प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन केके सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तब तक आवेदन दोबारा शुरू करने की तारीख घोषित नहीं की जाएगी।
शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।


0 Comments