board exam time management tips: Board Exam Tips: इन 10 बातों का रखें...

हाइलाइट्स:

  • टाइम मैनेजमेंट से बोर्ड एग्जाम्स में कर सकते हैं बेहतर स्कोर
  • परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान जरूरी है कुछ बातों का ध्यान
  • 10 बातों का ख्याल रखकर दूर कर सकते हैं समय की कमी की चिंता
Board Exam time management tips in hindi: बोर्ड की परीक्षा से पहले विद्यार्थी खूब जोर-शोर से तैयारियां करते हैं। लेकिन कई बार टाइम मैनेजमेंट में बच्चे चूक जाते हैं। जिस कारण आते हुए सवाल भी छूट जाते हैं। आपको बोर्ड परीक्षा के दौरान समय की कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां आपको ऐसे 10 प्वाइंट्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप समय की बचत करते हुए परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं।

परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
लिखकर रिवाइज करें - रोज रिवीजन का टाइम सेट करें। रोजाना कम से कम दो घंटे लिखकर रिवाइज करें। इससे आपकी लिखने की स्पीड बेहतर होगी और टॉपिक्स ज्यादा समय तक याद रहेंगे।

पेपर सॉल्व करें - सप्ताह में कम से कम दो बार अलग-अलग विषयों का पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। आप पिछले साल के पेपर्स, इस साल के सैंपल पेपर्स का क्वेश्चन बैंक सॉल्व कर सकते हैं। अगर तीन घंटे की परीक्षा है, तो पूरा पेपर उतने ही समय में सॉल्व करने की कोशिश करें। आपको समझ आएगा कि कहां दिक्कत आ रही है। आप कितने सवाल हल कर पा रहे हैं। फिर उसमें सुधार करें।

फॉर्मूले व ट्रिक्स याद करें - गणित, फीजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स जैसे विषय, जिनमें न्यूमेरिकल्स सॉल्व करने होते हैं, उनके फॉर्मूले एक चार्ट पर बनाकर स्टडी टेबल के आसपास चिपका लें। रोज दिन में कम से कम दो बार इन्हें रिवाइज करें। कठिन फॉर्मूलों को ट्रिक्स के साथ याद करें। ताकि परीक्षा के दौरान इन्हें याद करने में आपका समय व्यर्थ न हो।

टाइमर के साथ रिवाइज करें - गणित समेत अन्य विषयों के न्यूमेरिकल्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी के डायग्राम्स का रिवीजन करते समय टाइमर लगाएं। देखें कि कोई सवाल सॉल्व करने में आपको कितना समय लग रहा है। क्या किसी ट्रिक या फॉर्मूले से इसे कम समय में किया जा सकता है। इस तरह से प्रश्न हल करने की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी।

परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
15 मिनट बेहद अहम - परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले आपको आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर मिल जाते हैं। इस दौरान आप सबसे पहले आंसर-शीट और प्रश्नपत्र पर जरूरी विवरण ध्यानपूर्वक भर लें। फिर पूरा प्रश्न पत्र अच्छी तरह पढ़कर ये तय कर लें कि कौन से सवाल आपको पहले करने हैं।

कहां से करें शुरुआत - परीक्षा का समय शुरू होते ही सबसे पहले उन सवालों के आंसर लिख डालें, जो आपको अच्छी तरह आते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हर सेक्शन के सवालों के उत्तर क्रमशः लिखे जाएं। इसलिए जो नहीं आते उनके लिए जगह छोड़ते चलें।

लॉन्ग पार्ट पर फोकस - जितने सवाल अच्छी तरह आते हैं, उनके उत्तर लिखने के बाद लॉन्ग आंसर्स पर फोकस करें। ज्यादा अंकों वाले सवाल हल कर लें। इसके बाद शॉर्ट आंसर्स पर जाएं। अंत में उन सवालों पर समय दें जिनके उत्तर में आपको परेशानी हो।

ये भी पढ़ें : Board Exams 2021: आखिरी 45 दिन में ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, आएंगे ज्यादा नंबर

राइटिंग स्टाइल पर फोकस - शब्द सीमा के अंदर ही उत्तर लिखें। जरूरत से ज्यादा लिखकर आप समय बर्बाद करेंगे। इसके लिए अतिरिक्त अंक नहीं मिलते। कोशिश करें कि प्वाइंट्स में उत्तर लिखे जाएं। टू द प्वाइंट आंसर कॉपी चेक करने वालों को भी आकर्षित करते हैं और आपका समय भी बचाते हैं। इससे स्कोर करने की संभावना बढ़ जाती है।

घड़ी पर ध्यान - प्रश्न पत्र हल करते हुए बीच-बीच में घड़ी की ओर भी देख लें। कई बार आंसर्स लिखते हुए हमें समय का पता नहीं चलता। अचानक मालूम होता है कि समय काफी कम बचा है। इससे बच्चे पैनिक हो जाते हैं और आते हुए उत्तर भी गड़बड़ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें : इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए अब 12वीं में मैथ्स, फीजिक्स जरूरी नहीं: AICTE

रिवीजन का समय - अगर आपकी परीक्षा 3 घंटे की है, तो मानकर चलें आपको 2.30 घंटे में ही उत्तर लिखने हैं। आखिरी के 30 मिनट रिवीजन के लिए रखें। कई बार कुछ सवालों के उत्तर बाकी रह जाते हैं, जिनका ध्यान नहीं रहता। रिवीजन करते हुए आप उन सभी को पूरा कर पाएंगे। साथ ही अगर आप अपनी तय समय सीमा क्रॉस भी कर जाते हैं, तो आपके पास बचे प्रश्न हल करने के लिए रिजर्व टाइम होगा।



Post a Comment

0 Comments