CISF ट्रेड्समैन कॉन्सटेबल भर्ती 2021: एडमिट...

Jobs

oi-Love Gaur

|

नई दिल्ली: देशभर में 21 मार्च को होने वाली सीआईएसएफ ट्रेड्समैन कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल / ट्रेड्समैन 2021 के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 CISF Tradesman Constable Admit Card

ऊपर दी गई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा टियर 2 की होगी। भारत में विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा के लिए कुल 19196 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

देशभर में 37 सेंटर पर होगी परीक्षा

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, CISF ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टियर-2 (लिखित परीक्षा) का आयोजन देश भर के विभिन्न 37 स्कूलों / कॉलेजों / अन्य परीक्षा केंद्रों पर पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी जानकारी भेजी जा चुकी होगी।

Indian Army Recruitment: सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, जल्द करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जिन 19196 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें किस-किस जोन से कितने उम्मीदवार हैं, वो इस प्रकार हैं। उत्तर क्षेत्र ARC - 4427, एनसीआर जोन एआरसी - 2940, पश्चिमी क्षेत्र एआरसी - 1486, मध्य क्षेत्र एआरसी - 1051, पूर्वी क्षेत्र ARC - 2792, दक्षिणी क्षेत्र एआरसी - 4199, दक्षिण पूर्व क्षेत्र ARC - 1871, एनईजेड एआरसी - 420




Post a Comment

0 Comments