Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन 15 से 20 जून 2021 तक किया जाएगा। जेईईसीयूपी ने की ऑफिशियल वेबसाइट, jeecup.nic.in पर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा और वेबसाइट पर ही आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य के 150 राजकीय, 19 अनुदानित और 1203 निजी क्षेत्र के पालीटेक्निक संस्थानों में संचालित कोर्सेस में वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए ये प्रवेश परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए जून में होने वाली इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अलग-अलग जिलों में बने केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। हिन्दी या अंग्रेजी, दोनों में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।
सामान्य और ओबीसी के लिए फार्म भरने की फीस 350 रुपए है। एससी, एसटी के उम्मीदवार को 250 रुपए देने होंगे। किसी भी ग्रुप में एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
यूपी जेईई ने किसी तरह की मदद के लिए jeecuphelp@gmail.com पर ईमेल की सुविधा दी है। वहीं हेल्पलाइन नंबर 0522-2630667, 2630106, 2630678, 2630695 भी जारी किए गए हैं। जिस पर अपनी परेशानी का हल पूछा जा सकता है।
CTET Result 2021: सीटीईटी के नतीजे घोषित, 6.5 लाख उम्मीदवारों को मिली सफलता

0 Comments