Jobs
oi-Rahul Kumar
नई दिल्ली। केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सीएसबीसी), बिहार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर फायरमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा तिथि को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन 6 जून 2021 को करेगा। सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने विज्ञापन संख्या- 01/2021 के अंतर्गत नोटिस जारी किया है।
सीएसबीसी ने 2380 वैकेंसी के लिए ये भर्ती निकाली है। इनमें 2380 फायरमैन के पद हैं, इनमें 1487 मेल और 893 फीमेल के हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन और फीस जमा कराने की की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC फायरमैन भर्ती 2021 से पहले या 25 मार्च 2021 तक CSBC की आधिकारिक वेबसाइट - csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने फिलहाल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। इस बारे में जल्द सूचना जारी की जाएगी। बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा के दो चरण होंगें। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।इसमें कैंडिडेट्स को कम से कम 30 फीसदी अंक मिलने चाहिए। जिन्हें लिखित परीक्षा में क्वालीफाई किया जाएगा, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। फायरमैन के पद के लिए शारीरिक योग्यता महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भिन्न-भिन्न है। पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 165 से.मी. व महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 155 सेमी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य शारीरिक योग्यताओं के लिए बिहार पुलिस फायरमैन की अधिसूचना देखें।
गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना का कहर, शहर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
0 Comments