इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली...

Jobs

oi-Kapil Tiwari

|

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे लोगों के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। IOCL ने अपरेंटिस के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 फरवरी से होगी जो 7 फरवरी तक चलेगी। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

IOCL

कुल 346 पदों के लिए निकली हैं वैकेंसी

आपको बता दें कि IOCL ने कुल 346 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिनमें से 179 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए 80 ओबीसी (एनसीएल) के लिए, 36 एसटी के लिए, 26 EWS के लिए, 25 अनुसूचित जाति के लिए और 12 PwBD के लिए हैं। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है और अधिकतम उम्र सीमा 24 साल है।

21 मार्च को आयोजित होगी लिखित परीक्षा

आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीख 21 मार्च रखी गई है। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा, जिसकी तारीख 25 मार्च रखी गई है।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) देश की सबसे बड़ी कमर्शियल तेल कंपनी है। इस कंपनी में पब्लिक और सरकारी दोनों सेक्टर का निवेश है। IOCL फॉर्च्यून इंडिया 500 की लिस्ट में 117वें स्थान पर थी।

ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर के बढ़ी कीमतों पर ममता बनर्जी का तंज, केंद्र सरकार चुनाव के आसपास पेट्रोल-सिलेंडर के दाम कम करेगी




Post a Comment

0 Comments