
टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फरवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने के लिए सरकार अध्यादेश लेकर आई है. उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. ये अध्यादेश आजीविका की तलाश में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरुषों के दूसरी जगह जाने के मद्देनजर लाया गया है.
राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड महिलाओं को उनके पति की पैतृक संपत्ति में सह-स्वामित्व का अधिकार देने वाला पहला राज्य है. प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चे की अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक निर्णय है जो महिलाओं को सशक्त करेगा.
कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से चंद्रयान-3 और देश के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान' सहित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की कई परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. चंद्रयान-3 में अपने पूर्ववर्ती यानों की तरह ‘ऑर्बिटर' नहीं होगा. सिवन ने कहा कि हम इसपर काम कर रहे हैं. यह चंद्रयान-2 की तरह ही है, लेकिन इसमें ऑर्बिटर नहीं होगा.
इसरो के लिए चंद्रयान-3 भी एक महत्वपूर्ण मिशन है जो अंतरग्रहीय ‘लैंडिंग’ में भारत के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा. सिवन ने कहा कि गगनयान परियोजना के तहत इस साल दिसंबर में इसरो के प्रथम मानवरहित मिशन को अंजाम देने की योजना है जिसे पिछले साल दिसंबर में ही अंजाम दिया जाना था.
इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, डेमेक मेकोनेन हसेन 16 फरवरी से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों मंत्रियों ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर करते समय, विशेष रूप से आर्थिक, रक्षा, डिजिटल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत और इथियोपिया के द्विपक्षीय एजेंडे का विस्तार करने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की.
इन दोनों राष्ट्रों के बीच लगभग दो सहस्राब्दियों से संबंध विद्यमान हैं. जुलाई, 1948 में दोनों देशों के बीच के राजनयिक संबंधों को दूतावास के स्तर पर स्थापित किया गया था और इसे वर्ष, 1952 में राजदूत के स्तर तक बढ़ाया गया था. भारत और इथियोपिया दोनों मित्रवत और करीबी संबंधों से फायदा उठा रहे हैं.
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हरा दिया. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है तो साथ ही 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी. मेलबर्न में उनका ये 9वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है.
जोकोविच ने अब तक कुल 17 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेला है. वे इसमें से सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने हैं. इसके बाद रोजर फेडरर और रॉय इमरसन ने 6-6 बार और आंद्रे अगासी, जैक क्रोफॉर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया.

0 Comments