
भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती 2021: भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव ब्रांच (खेल और कानून) और टेक्निकल ब्रांच (नौसेना कंस्ट्रक्टर) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर्स की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.
योग्य अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार जो भारतीय नौसेना एसएससी 2021 के स्पोर्ट्स एवं लॉ ब्रांच में रुचि रखते हैं, वे जून 2021 (एटी) में भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov पर 29 जनवरी से 07 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. ने
वल कंस्ट्रक्टर ब्रांच में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी से 18 फरवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (स्पोर्ट्स और लॉ)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 फरवरी 2021
टेक्निकल ब्रांच (नेवल कंस्ट्रक्टर)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2021
भारतीय नौसेना एसएससी रिक्ति विवरण:
स्पोर्ट - 1 पद
लॉ - 2 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर - 14 पद
भारतीय नौसेना एसएससी पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
स्पोर्ट - उम्मीदवार को एथलेटिक्स / टेनिस / फुटबॉल / हॉकी / बास्केटबॉल / तैराकी में सीनियर लेवल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप / खेलों में भाग लेना चाहिए था. रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या बीई / बीटेक.
अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए विस्कातृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
लॉ - न्यूनतम 55% अंकों के साथ अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत एक वकील के रूप में नामांकन के साथ कानून में डिग्री.अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए विस्कातृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
नेवल कंस्ट्रक्टर - निम्नलिखित में से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बी.टेक.: - (i) मैकेनिकल (ii) सिविल (iii) एरोनॉटिकल (iv) एयरो स्पेस (v) मेटालिटी (vi) नेवल आर्किटेक्चर (vii) ओशन इंजीनियरिंग (viii) मरीन इंजीनियरिंग (ix) शिप टेक्नोलॉजी (x) शिप बिल्डिंग (xi) शिप डिजाइन
आयु सीमा:
स्पोर्ट - 22-27 वर्ष {02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1999 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
लॉ - 22-27 वर्ष {02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1999 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)}
नेवल कंस्ट्रक्टर - 191/2 -25 वर्ष {02 जुलाई 1996 और 01 जनवरी 2002 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच जन्म हुआ}
शारीरिक मानक:
उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानक के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना चाहिए और अंतिम तिथि से पहले पहले भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन भरना चाहिए.
0 Comments