Himachal education board 10th class result declared Breaking HPVK– News18 Hindi


हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल के हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया है.

10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस साल 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा है.

न्यूज 18 की वेबसाइट https://hindi.news18.com/ पर भी आप नतीजे देख सकते हैं. पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने बाजी मारी है. हमीरपुर के अथर्व ने टॉप किया है. अथर्व ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं.

जानकारी के अनुसार, इससे पहले, 22 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड घोषित कर चुका है. गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र पास हुए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी. बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फ़ीसदी रहा था.



Post a Comment

0 Comments