Top Current Affairs in Hindi 09 February 2021


टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 फरवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से यूपी सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.



नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है. वे संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और साथ ही पहली अफ्रीकी होंगी. नाइजीरिया के पूर्व वित्त मंत्री ओकोंजो-इविला, रॉबर्टो अजेवेदो की जगह लेंगी.


नागोज़ी ओकोंजो-इवेला अपने आप में 25 वर्षों से विश्व बैंक और नाइजीरियाई वित्त मंत्री के रूप में दो कार्यकाल से अर्थशास्त्र और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में ज्ञान का खजाना है. वे डब्ल्यूटीओ का नेतृत्व बेहतरीन तरीके से करेंगी. डॉ नागोजी ने बाइडन प्रशासन को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.


 



यूपी सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू-माफिया पर शिकंजा कसने हेतु हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है. इससे जमीनों पर होने वाला फर्जीवाड़ा रूकेगा. जमीन की खरीद में हेरफेर और धोखाधड़ी रोकने के लिहाज से योगी सरकार की इस योजना को बेहद अहम माना जा रहा है.


यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद कोई भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जमीन और विरासत से जुड़े विवादों को खत्म करने के लिए योगी सरकार विरासत और स्वामित्व योजना भी चला रही है.



 



फ्रांस और भारत की वायु सेनाओं द्वारा जनवरी,  2021 में राजस्थान में 05 दिनों के संयुक्त अभ्यास के बाद यह कवायद शुरू हुई है. रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, सैन्य से सैन्य विनिमय कार्यक्रमों के एक हिस्से के तौर पर, संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की टुकड़ी 05 फरवरी को भारतीय सेना के सैनिकों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए भारत आएगी.


भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता और सहयोग को बढ़ाना है. यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद-रोधी अभियानों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.


 



नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने बताया कि हमारे देश में 'ड्रोन इकोसिस्टम' का तेजी से विस्तार हो रहा है. कृषि, खनन, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन क्षेत्र में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है.


क्रिकेट में ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति देने के पीछे उद्देश्य है कि देश में इसके कमर्शियल इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही कहा कि ड्रोन नियम 2021 को लेकर कानून मंत्रालय के साथ बातचीत अंतिम दौर में है. उम्मीद है कि मार्च 2021 तक इसकी मंजूरी मिल जाएगी.


 


 



Post a Comment

0 Comments