Actor Rajiv Kapoor Dies At 58 in Hindi


अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 09 फरवरी 2021 को निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. रणधीर कपूर ने इस दुखद खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव को खो दिया है. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं.


एक्टर के निधन से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया के जरिए राजीव कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभी पिछले साल ही ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थी. अभी परिवार उस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि अब फिर से कपूर फैमिली पर मुसीबत आ पड़ी है.




राजीव कपूर के बारे में


राजीव कपूर फिल्म अभिनेता राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. राजीव का जन्म 25 अगस्त 1962 में मुंबई में हुआ था.


राजीव कपूर ने हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक काम किया था. शम्मी कपूर और शशि कपूर राजीव के चाचा थे.


राजीव का एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चला था. हालांकि उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ पर्दे पर जबरदस्त हिट हुई थी.



वे इसके बाद 'प्रेमग्रंथ', 'आसमान' , 'लवर बॉय', 'एक जान हैं हम' और 'हम तो चले परदेस' जैसी फिल्मों में भी नजर आए.


राजीव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक सहायक निर्देशक बनकर की थी. बतौर अभिनेता उन्होंने फिल्म एक जान हैं हम (1983) से डेब्यू किया था.


राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और हिना (1991) है. प्रेमग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट भी किया था.




Post a Comment

0 Comments