आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने जारी किया ई-न्यूजलेटर
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने 16 फरवरी को आईआईटी, एनआईटी, इंजीनियरिंग, प्लानिंग और आर्किटेक्चर के छात्रों, संकाय सदस्यों और शिक्षा विद्वानों के लिए एनरोलमेंट मॉड्यूल की शुरुआत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसका विधिवत उदघाटन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर, राजकोट, चेन्नई, रांची, अगरतला और लखनऊ में बनने वाले एलएचपी की नींव रखी थी। उसी सिलसिले में यह मॉड्यूल तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को देश के इन लाइट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) का दौरा करने में मदद मिलेगी। इस लाइट हाउसिंग प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाय- यू) के तहत शुरू किए गए ग्लोबल हाउंसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज - इंडिया के अंतर्गत बनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के सचिव ने कहा, मंत्रालय इन 6 एलएचपी को लाइव प्रयोगशालाओं के रूप में बढ़ावा दे रहा है। छात्र सीखने, परामर्श, प्रयोग, नवाचार, तकनीकी जागरूकता, समाधान और आइडिया की उत्पत्ति के लिए 6 लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लाइव प्रयोगशालाओं का दौरा करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जिसे वे मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण के तहत निर्माण क्षेत्र में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, अनुकूलित और अपना सकते हैं।
इसके साथ ही दुर्गा मिश्रा ने एलएचपी ई - न्यूजलेटर के पहले भाग को जारी किया। यह न्यूजलेटर प्रत्येक स्थान पर परियोजनाओं की प्रगति को दर्शाएगा। बताया जा रहा है कि ई-न्यूजलेटर के बारह भाग जारी किए जाएंगे। जो लेख और तस्वीरों के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों, जनता और स्टेकहोल्डर्स को इस परियोजना के विकास कार्याें के बारे में सूचित करेगा।
यह भी पढ़ें : आखिर क्या है UAPA कानून और क्यों है राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर विवाद? यहां जानिए
0 Comments