हरियाणा पुलिस में 7000 से अधिक पदों के लिए...

Jobs

oi-Kapil Tiwari

|

नई दिल्ली। 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के पास केंद्र और कई राज्य सरकारों के द्वारा निकाली गई नौकरियां पाने का मौका है। एक-एक करके आपको ऐसी ही 5 नौकरियों के बारे में बताते हैं, जहां 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा अप्लाई कर सकते हैं।

Police

भर्ती नंबर 1

हरियाणा पुलिस में 7298 पदों के लिए भर्ती निकली हैं। ये भर्ती हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (पीएसटी) के आधार पर किया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा होगी और बाद में फिजिकल होगा। कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास हो। इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

भर्ती नंबर 2

12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए केंद्रीय स्वायत्त संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लोयमेंट (DSRVS) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। DSRVS की ओर से 433 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें की DSRVS का संस्थान राजस्थान के टोंक में स्थित है। ये एक केंद्रीय स्वायत्त संस्थान है। इस संस्थान के द्वारा भर्ती संयुक्त प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए है। सभी पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित है, जिसके तहत 20 फरवरी, 1986 के बाद और 20 फरवरी, 2003 से पहले जन्म हुआ हो वे ही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं शैक्षणिक योग्यता में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंटेंट राइटर, कार्यालय सहायक के पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। भर्ती संबंधी जानकारी के लिए dsrvs/recruit पर क्लिक करें।

भर्ती नंबर 3

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानि कि BARC में नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान ने कुल 63 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

भर्ती नंबर 4

पूर्व सैनिक और सुरक्षाकर्मियों के लिए RBI में भर्तियां निकली हैं। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 राज्यों में विभिन्न कार्यालयों के लिए सुरक्षा गार्ड के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य पूर्व सैनिक RBI के सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए rbi.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 241 पद हैं। भर्ती के लिए चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद एक देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) के माध्यम से होगा। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021 है।

भर्ती नंबर 5

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) में कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त पदों पर होने जा रही हैं। खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और आवेदकों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 1 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments