OIL Recruitment 2020: ऑयल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL Recruitment 2020) में बंपर पदों पर भर्ती निकली है आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यहां ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के पदों को भरा जाएगा। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। कुल पदों की संख्या 86 है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी हो गई है।

news, job, oil recruitment 2020, oil india limited vacancies, register, cbtexams, in job news hindi news, sarkari naukari 2020, sarkari naukari, government jobs, oil jobs, jobs in oil india limited, ओआईएल, सरकारी नौकरी 2020, सरकारी नौकरी, नौकरियां, ऑयल इंडिया लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अधिसूचना और आवेदन फॉर्म दोनों मिल जाएंगे। इन दोनों के लिंक खबर में नीचे भी दिए गए हैं, उनपर क्लिक करके भी आवेदन किया जा सकता है।

पदों का विवरण-

  • सुप्रींटेंडिंग इंजीनियर (ड्रिलिंग)- 3 पद
  • मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (ईएनटी)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (पैथोलॉजी)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (नेत्र रोग)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (हड्डी रोग सर्जन)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (रेडियोलॉजी)- 1 पद
  • सुप्रींटेंडिंग मेडिकल अफसर (चिकित्सक)- 1 पद
  • सीनियर मेडिकल अफसर- 3 पद
  • सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर- 2 पद
  • सीनियर अफसर (विद्युत)- 5 पद
  • सीनियर अफसर (एचआर)- 2 पद
  • सीनियर अफसर (कानूनी)- 2 पद
  • सीनियर अफसर (मैकेनिकल)- 18 पद
  • सीनियर अफसर (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 4 पद
  • सीनियर अफसर (भूभौतिकी)- 5 पद
  • सीनियर अफसर (जलाशय)- 1 पद
  • फिजियोथेरेपिस्ट -1 पद
  • कॉन्फिडेंशियल सेक्रेटरी- 1 पद

कैसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
  • अब संबंधित पद के लिए आवेदन करें।
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें, अगर उसमें कोई गलती पाई जाती है तो उसे रद्द भी किया जा सकता है। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा अलग-अलग रखी गई है। इस बारे में आपको अधिसूचना से पता चल जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Forest Department Recruitment: वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड सहित कई पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन




Post a Comment

0 Comments