रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी, पढ़ें...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
HTET Registration 2019: हरियाणा टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है पहले आवेदन की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2019 थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा तक 21 अक्टूबर 2019 कर दिया गया है। जो आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 23 अक्टूबर 2019 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट htetonline.com या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं। पहले आवेदक को ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आवेदक का लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनेगा। फिर आवेदक को लॉगिन करके आवेदन करना होगा।



हरियाणा के डोमिसाइल वाले SC/PH आवेदकों को परीक्षा के एक लेवल के लिए 500 रुपए और दो लेवल के लिए 900 रुपए और तीन लेवल के लिए 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह हरियाणा और राज्य से बाहर के सभी आवेदकों को एक लेवल की परीक्षा के लिए 1000 रुपए, दो लेवल के 1800 और तीन लेवल के लिए 2400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

यह एक क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम है और इस परीक्षा को पास करने के लिए आरक्षित वर्ग के आवेदकों को परीक्षा में 55 फीसदी और सामान्य वर्ग के आवेदकों को 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इस परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर और 17 नवंबर 2019 को किया जाएगा। परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट होगी।



Post a Comment

0 Comments