
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा (JEE Advanced) में बैठे थे, वह आधिकारिक वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार खबर में बताए गए आसान चरण की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा इस खबर में नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
आपको बता दें रिजल्ट को स्कोरकार्ड के साथ जारी किया गया है। वहीं रिजल्ट जारी होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं जेईई एडवांस में अच्छी रैंक लाने वाले के सभी छात्रों को बधाई देता हूं और उनसे भविष्य में आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करने का अनुरोध करता हूं। मैं सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने और समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए आईआईटी दिल्ली को भी बधाई देता हूं।' बता दें जेईई मेन परीक्षा 2020 में पास होने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस परीक्षा दे सकते हैं।

0 Comments