Jee Advanced Result 2020: Toppers List, Top 10 Rank Holders List - Jee Advanced Result 2020:...







पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें





JEE Advanced Result Toppers List: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के जारी होते ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा में वांछित रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी।

इस बार परीक्षा में पूरे देश से कुल 43204 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। बता दें कि  IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फेलोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप किया है। उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्का मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए। 

इसे भी पढ़ें- IIT JEE: आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में इस छात्र ने किया टॉप, कही ये अहम बात

JEE Advanced Result : ये हैं 10 टॉप रैंक हॉल्डर्स - 

1. चिराग फलोर 

2 गंगुला भुवन रेड्ड

3. वैभव राज

4. आर मुहेंद्र राज

5. केशव अग्रवाल

6. हार्दिक राजपाल

7. वेदांग धीरेंद्र असगांवकर 

8. स्वंय शशांक चौबे

9. हर्षवर्धन अग्रावल

10. ध्वनित बेनिवाल

इसे भी पढ़ें-JEE Advanced Result: चिराग ने किया टॉप, 5 आसान चरणों में ऐसे देखें अपना रिजल्ट

6 अक्टूबर से होगी काउंसलिंग

मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है। इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।






JEE Advanced Result Toppers List: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के जारी होते ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा में वांछित रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी।






इस बार परीक्षा में पूरे देश से कुल 43204 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। बता दें कि  IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फेलोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप किया है। उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्का मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए। 


इसे भी पढ़ें- IIT JEE: आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में इस छात्र ने किया टॉप, कही ये अहम बात






JEE Advanced Result : ये हैं 10 टॉप रैंक हॉल्डर्स - 

1. चिराग फलोर 

2 गंगुला भुवन रेड्ड

3. वैभव राज

4. आर मुहेंद्र राज

5. केशव अग्रवाल

6. हार्दिक राजपाल

7. वेदांग धीरेंद्र असगांवकर 

8. स्वंय शशांक चौबे

9. हर्षवर्धन अग्रावल

10. ध्वनित बेनिवाल

इसे भी पढ़ें-JEE Advanced Result: चिराग ने किया टॉप, 5 आसान चरणों में ऐसे देखें अपना रिजल्ट

6 अक्टूबर से होगी काउंसलिंग

मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है। इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।










Post a Comment

0 Comments