
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर ने पहला स्थान हासिल किया है। चिराग को 396 में से 352 अंक मिले हैं। वहीं लड़कियों में कनिष्का मित्तल पहले स्थान पर हैं। उन्हें कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में एआईआर 17 रैंक मिली है। उनके 396 में से 315 अंक आए हैं।
जेईई एडवांस रिजल्ट 2020: टॉप 10 रैंक होल्डर-
लड़कियों में जोन वाइज किसने किया टॉप-
आपको बता दें रिजल्ट को स्कोरकार्ड के साथ जारी किया गया है। वहीं रिजल्ट जारी होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं जेईई एडवांस में अच्छी रैंक लाने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं और उनसे भविष्य में आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करने का अनुरोध करता हूं। मैं सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने और समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए आईआईटी दिल्ली को भी बधाई देता हूं।' बता दें जेईई मेन परीक्षा 2020 में पास होने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस परीक्षा दे सकते हैं।

0 Comments