एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 05 Oct 2020 11:36 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने इसके साथ ही परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को भविष्य में #AtmaNirbharBharat के लिए काम करने का अनुरोध भी किया। शिक्षा मंत्री ने आईआईटी दिल्ली को भी सफलतापूर्ण परीक्षा कराने और तय वक्त पर परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए बधाई दी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कुल 150838 में से 43204 छात्रों ने क्वालिफाइड किया है।
I congratulate all students of #JEEAdvanced who got their desired rank & request them to work for #AtmaNirbharBharat in future. I also congratulate
IIT-Delhi for successfully conducting exam & announcing results on time: Dr Ramesh Pokhriyal Nishank, Union Education Minister pic.twitter.com/45TFPzJVtn
— ANI (@ANI) October 5, 2020
चिराग ने हासिल की ऑल इंडिया पहली रैंक
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में चिराग ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। जो कि आईआईटी बॉम्बे जोन से हैं। वहीं, लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए ऑल इंडिया 17वीं रैंक हासिल की है। चिराग के 396 में से 352 नंबर आए हैं। कनिष्का आईआईटी रुड़की जोन से हैं, जो कि 396 में से 315 नंबर लाई हैं।
ऐसे देखें JEE advanced परीक्षा का रिजल्ट
चरण 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2. जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in है।
चरण 3. यहां आपको होम पेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
चरण 4. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण भरना होगा।
चरण 5. इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
गौरतलब है कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित हुई थी। जिसके लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 96 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए पेपर 1 में 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।


0 Comments