पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दिन भर में 16 से 18 घंटे की मेहनत करनी होती है। इसके बावजूद भी कई ऐसे छात्र हैं, जो कुछ अंकों के अंतर से परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। IIT JEE की परीक्षा में मुख्य 3 विषय गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन केमिस्ट्री सबसे विस्तृत सेक्शन है, जिसमें छात्रों को ज्यादा परेशानी होती है।इस ब्लॉग में हम आपको IIT-JEE की परीक्षा में केमिस्ट्री सेक्शन को आसान बनाने के उपाय बताएंगे
साथ ही कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसके मदद से आप आसानी से केमिस्ट्री सेक्शन में 80 से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं।
- सिलेबस को अच्छे से पढ़ें
केमिस्ट्री जैसे सेक्शन में अच्छे मार्क लाने के लिए आपको सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से समझना होगा यह विषय बहुत विस्तृत है, इसमें आप अनुमान नहीं लगा सकते कि परीक्षा में क्या पूछ जा सकता है। इसलिए आपको IIT JEE परीक्षा में केमिस्ट्री के बेसिक कॉन्सेप्ट, फिजिकल केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के पूरे टॉपिक्स को अच्छे से समझना होगा।
- विषय फिजिकल केमिस्ट्री ऑर्गेनिक इनऑर्गेनिक
केमिस्ट्री · स्टेट्स ऑफ़ मैटर · एटॉमिक स्ट्रक्चर · केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्युलर स्ट्रक्चर · प्यूरिफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ आर्गेनिक कंपाउंड्स · हाइड्रोकार्बन्स · रोजमर्रा की जिंदगी में केमिस्ट्री · क्लासिफिकेशन ऑफ़ एलिमेंट्स एंड पीरियॉडिसिटी इन प्रॉपर्टीज · हाइड्रोजन · s - ब्लॉक एलिमेंट्स
केमिकल थर्मोडायनामिक्स · इक्विलिब्रियम · सर्फेस केमिस्ट्री · केमिकल काइनेटिक्स एंड रेडॉक्स रिएक्शंस एंड एलेक्ट्रोकेमिस्ट्री · व्यावहारिक रसायन विज्ञान से संबंधित सिद्धांत · हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक · ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक · नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक · पॉलीमर्स · सम बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ़ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री · बायोमोलिक्यूल्स (एल्कली एंड एल्कलाइनअर्थ मेटल्स) · P ब्लॉक एलिमेंट्स (समूह 13 से समूह 18 के एलिमेंट्स) · D- एंड F- ब्लॉक एलिमेंट्स · को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड्स · एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री · धातुओं के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं
- प्रॉपर प्लान बनाएं
IIT-JEE परीक्षा को पास करने के लिए प्लानिंग करना बहुत जरूरी है तैयारी शूरू करने से पहले यह निश्चय कर लें कि आपका कौन - कौन सा टॉपिक अच्छे से तैयार है और किसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है 12वीं के कोर्स में आपने यदि अच्छे से पढ़ाई की है तो आपको बस रिवीजन करना होगा। यह विषय फॉर्मूलों पर आधारित है इसको कुछ जगहों पर रटने की आवश्यकता पड़ती है।जैसे पीरियॉडिक टेबल आपको पूरा याद होना चाहिए।
- खुद से नोट्स बनाएं
जब भी आप इस विषय को पढ़ें तो पूरी लगन से रोजाना नोट्स जरूर बनाएं।केमिस्ट्री के फॉर्मूलों और चैन रिएक्शन को बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको विस्तृत वर्णन के साथ नोट्स बनाना होगा। इसे एक प्रॉपर फॉर्मेट में तैयार करना होगा।यदि आप खुद से नोट्स बना कर पढ़ाई करते हैं तो आपको बहुत सहायता मिलेगी। आपकी तैयारी भी स्ट्रॉन्ग होगी और परीक्षा से पहले रिवीजन के लिए सारे टॉपिक्स एक जगह इक्कट्ठा मिलेंगे।
- पुराने पेपर सॉल्व करें
गणित और फिजिक्स की तरह इस विषय में भी आपको रेगुलर प्रैक्टिस करनी चाहिए।जैसा कि ऊपर बताया है यह विषय कुछ जगहों पर रटने के लिए होता है तो इसमें आप अगर प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो चीजें भूलने लगेंगे। आपको प्रैक्टिस के लिए विगत कुछ वर्षों के पेपर इक्कठ्ठा करने होंगे और रोजाना उन्हें सॉल्व करना होगा।इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के सही लेवल और पैटर्न का अनुमान हो जाएगा। साथ ही आप अपनी क्षमता का भी आकलन कर सकेंगे।
- ग्रुप डिस्कशन करें
तैयारी के वक़्त बहुत जरूरी होता है कि आप चीजों को भूले नहीं। यदि आप आपके दोस्त भी IIT-JEE की तैयारी कर रहें है तो एक ऐसा माहौल बनाएं कि प्रतिदिन आप पढ़ें हुए विषय को उनके साथ डिस्कस कर सकें।इसके लिए आप अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों, पढ़ाने वाले टीचरों आदि की मदद के सकते हैं। ग्रुप डिस्कश करने से आपको बहुत से टॉपिक के बेहतर जानकारियां मिलेंगी। कभी-कभी पूरे सिलेबस को कवर करने के बाद भी तैयारी अधूरी रहती है। ग्रुप में एक दूसरे से प्रश्न-उत्तर करें, इससे आपको आराम से बहुत से छूटे हुए प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।
अमर उजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर हमारे इन कोर्सों पर ujala10 कूपन के साथ 10% की खास छूट मिलेगी। आज ही जुड़ें सफलता डॉट कॉम से और करें आईआईटी जेईई व नीट की पक्की तैयारी।
अधिक जानकारी और एडमिशन लेने के लिए विजिट करें: https://bit.ly/34fUctu
IITJEE और NEET से जुड़े अपने सभी सवालों का जवाब पाएं, अभी भरें ये फॉर्म: https://forms.gle/MbEdm5haReYxwU3Z8
0 Comments