Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड, एमपीपीईबी (एमपी व्यापम) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप 3 के पदों को भरा जाएगा। सब इंजीनियर/ड्राफ्टमैन के पदों को भरने के लिए एमपी व्यापम भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाना होगा।
इस खबर में नीचे आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी आवेदन किया जा सकता है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर, 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। कुल पदों की संख्या 53 है। सब इंजीनियर/ड्राफ्टमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार खबर में बताए गए आसान चरण की मदद ले सकते हैं।
कैसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं।
- अब यहां होमपेज पर "Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test-2020" दिखाई देगा।
- इसके बाद "Apply Online" वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब बताए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
एमपी व्यापम भर्ती 2020 के लिए आवेदन हेतु यहां क्लिक करें।
शैक्षिक योग्यता क्या है-
ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उसके पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। आयुसीमा की बात करें तो ये 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को इसमें नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 500 रुपये है। एससी/एसटी/पूर्व-सर्विसमैन के लिए 250 रुपये है। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में 17 अक्टूबर, 2020 तक सुधार कर सकते हैं।
GATE Registration 2021: गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, इस दिन तक करें अप्लाई
0 Comments