Jamia Millia Islamia University Entrance Exam Date Announced - जामिया मिलिया की...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Updated Sun, 27 Sep 2020 07:27 PM IST








पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें





जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने रविवार को विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि का एलान कर दिया। संस्थान ने बताया कि 126 स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए 10 अक्तूबर से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन शुरू होगा। 

विश्वविद्यालय ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में करीब 12 हजार परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षाओं में समायोजित किया जा सकता था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा में इस बार एक बार में चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए व दिल्ली में और केंद्र बनाने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन से वार्ता हो रही है। विवि ने कहा कि दिल्ली में केंद्रों की अंतिम संख्या एक-दो दिन में तय हो जाएगी जबकि दिल्ली से बाहर के केंद्रों का विवरण पुस्तिका में उल्लेख है।

विश्वविद्यालय की फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई आधिकारिक परिषद (ईसी) ने 24 सितंबर हो हुई एक बैठक में डेटशीट को अनुमति दी थी। परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से सात दिन पहले स्टूडेंट पोर्टल www.jmicoe.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।






जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने रविवार को विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि का एलान कर दिया। संस्थान ने बताया कि 126 स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए 10 अक्तूबर से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन शुरू होगा। 






विश्वविद्यालय ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में करीब 12 हजार परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षाओं में समायोजित किया जा सकता था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा में इस बार एक बार में चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।






नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए व दिल्ली में और केंद्र बनाने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन से वार्ता हो रही है। विवि ने कहा कि दिल्ली में केंद्रों की अंतिम संख्या एक-दो दिन में तय हो जाएगी जबकि दिल्ली से बाहर के केंद्रों का विवरण पुस्तिका में उल्लेख है।

विश्वविद्यालय की फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई आधिकारिक परिषद (ईसी) ने 24 सितंबर हो हुई एक बैठक में डेटशीट को अनुमति दी थी। परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से सात दिन पहले स्टूडेंट पोर्टल www.jmicoe.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।










Post a Comment

0 Comments