Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और इस समय नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 3800 है।
इन पदों पर भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी खबर में नीचे दी गई है। आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती विज्ञापन भी पढ़ सकते हैं। इस खबर में नीचे आधिकारिक वेबसाइट का भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसके साथ ही खबर में भर्ती विज्ञापन का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया, जिसपर क्लिक करके उसे पढ़ा जा सकता है। वहीं आप इन पदों से संबंधित रूल बुक, टर्म ऑफ रिफ्रेंस देखना ना भूलें, उसका लिंक भी आपको खबर में मिल जाएगा।
शैक्षिक योग्यता-
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग के साथ सामुदायिक स्वस्थ्य में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- उम्मीदवार भारतीय नर्सिंग परिषद या एमपी नर्सिंग परिषद में पंजीकृत हो।
- आयु 21 साल से 40 साल के बीच हो।
आवेदन कैसे करें-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाएं।
- वैकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां अधिसूचना डाउनलोड कर लें।
- अब आवेदन पोर्टल mpnhm.samshrm.com पर जाएं।
- यहां से रूल बुक, टर्म ऑफ रिफ्रेंस डाउनलोड करें।
- इसी पोर्टल पर आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, उसे भरें।
- इन सभी का डायरेक्ट लिंक खबर में नीचे भी दिया गया है।
इन पदों पर भर्ती जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा से जुड़े कार्यों को पूरा करने, उप-स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए आयुष्मान भारत के अंतर्गत होगी। हालांकि ये भर्ती संविदा के आधार पर हो रही है, जिसकी तारीख जनवरी से दिसंबर, 2021 है। पदों की संख्या को जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा किया जा सकता है।
MP Vyapam Recruitment 2020: ग्रुप 3 में निकली बंपर भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
0 Comments